भूजल प्रबंधन जन सहभागिता की बढ़ते कदम एक दिवसीय कार्यशाला भाग लेने

पंजीकरण फार्म के लिए प्रोफार्मा उत्तर प्रदेश में भूजल प्रबंधन - जन सहभागिता की ओर बढ़ते कदम | पर कार्यशाला जनवरी 29, 2019 आयोजन समिति अध्यक्ष श्री वाई० बी० कौशिक क्षेत्रीय निदेशक केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ सह-अध्यक्ष 1. श्री वी० के० उपाध्याय निदेशक, भूगर्भ जल विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ नाम : ..................................... : ......................... 2. श्री डी०एन० शुक्ला मुख्य अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ संबद्धती (विभाग, संस्थान) : पता : टेलिफोन न0:... मोबाइल : मेल :... 3. श्री जी०पी० शुक्ला, मुख्य अभियंता (ग्रामीण) उ0 प्र0 जल निगम, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ .... फैक्स : उत्तर प्रदेश में भूजल प्रबंधन - जन सहभागिता की ओर बढ़ते कदम | पर कार्यशाला जनवरी 29, 2019, दिन मंगलवार प्रातः 09.00 बजे : स्थान : सभागार परिकल्प भवन, सिंचाई विभाग तेलीबाग, लखनऊ | : आयोजक : केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय भारत सरकार सहयोग भूगर्भ जल विभाग लघु सिंचाई विभाग उ0 प्र0 जल निगम उत्तर प्रदेश सरकार आयोजन सचिव श्री प्रशांत राय, वैज्ञानिक-डी, केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड,उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ (मो. : 9452271135) हस्ताक्षर : दिनांक : स्थान : Bाक पता:। क्षेत्रीय निदेशक केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड उत्तरी क्षेत्र, भूजल भवन, सेक्टर-बी, सीतापुर रोड योजना, अलीगंज लखनऊ-226021 भूमि जल संरक्षण हो ध्येय हमारा, तभी सुरक्षित भविष्य हमारा” । ई-मेल : Workshopcgwbnr@gmail.com rdnr-cgwb@nic.in फोनः 0522-2363812, 4026597


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?