बोर्ड परीक्षा-2019 को शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सभी शिक्षक संगठनों से सहयोग करने की अपील - राजेन्द्र कुमार तिवारी
लखनऊ: दिनांक 30 जनवरी, 2019
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा0 दिनेश शर्मा के निर्देश पर आज यहाँ माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2018-19 की हाईस्कूल एवम् इण्टरमीडिएट की परीक्षा को शुचितापूर्ण, निर्विघ्न एवम् सभी का सक्रिय सहयोग प्राप्त करने के उद््देश्य सेे अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा, राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में विभिन्न शिक्षक संगठनों एवम् प्रधानाचार्य परिषद के साथ एक बैठक आयोजित की गयी। इसमें उमेश द्विवेदी, सदस्य, विधान परिषद/अध्यक्ष, उ0प्र0 माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा, उ0प्र0, शिव कान्त ओझा, अध्यक्ष उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ, जगदीश पाण्डेय, ’ठकुराई; अध्यक्ष, उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ, श्री अमर नाथ सिंह, अध्यक्ष, ब्रजेश शर्मा, अध्यक्ष उ0प्र0 प्रधानाचार्य परिषद, डा0 वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष उ0प्र0 प्रधानाचार्य परिषद, पारस नाथ पाण्डेय, अध्यक्ष, राजकीय शिक्षक संघ, सुनील कुमार भडाना, अध्यक्ष, राजकीय शिक्षक संघ, द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस बैठक में चन्द्र विजय सिंह, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, उ0प्र0 शासन, विनय कुमार पाण्डेय, शिक्षा निदेशक(मा0) उ0प्र0, श्रीमती नीना श्रीवास्तव, सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद,उ0प्र0, प्रयागराज तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
शिक्षक संगठनों द्वारा वर्ष 2019 की बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन एवम् सुचारू सम्पादन की प्रतिबद्धता में पूर्ण सहयोग प्रदान करने के साथ ही परीक्षा में सम्भावित विभिन्न कठिनाइयों को साझा किया गया। शिक्षक संगठनों द्वारा विशेष रूप से परीक्षा के दौरान सचल दलों एवम् नियुक्त मजिस्ट्रेटों द्वारा केन्द्र व्यवस्थापकों एवम् व्यवस्था में लगे अन्य शिक्षक गणों से सम्मानजनक व्यवहार की अपेक्षा की गयी।
सभी शिक्षक संगठनों द्वारा विगत वर्षो के परीक्षा एवम् मूल्याॅकन से जुडे़ पारिश्रमिक व्यय जो अभी धनराशि के अभाव में लम्बित है, का भुगतान किये जाने की अपेक्षा की गयी। शिक्षक संगठनों द्वारा कक्षा-9 एवम् कक्षा-11 के पंजीकरण के सम्बन्ध में जो 10 रूपये प्रति छात्र विद्यालय को मिलना है, उसके लिए भी शीघ्र निर्णय लिये जाने की अपेक्षा की। सभी शिक्षक संगठनों द्वारा पारिश्रमिक दरों को पुनरीक्षित करने की मांग की गयी।
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा ने इस अवसर पर कहा कि पूरी शिक्षा व्यवस्था में शिक्षक का सम्मान सर्वोपरि है तथा इनके सम्मान में कोई कमी नहीं रहेगी। इसके साथ ही जो कठिनाइयाँ एवं समस्याएं हैं, उनका सम्यक निस्तारण किये जाने का आश्वासन दिया। शासन स्तर पर जो प्रस्ताव लम्बित हैं उनके सम्बन्ध में चन्द्र विजय सिंह, विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा द्वारा समयबद्ध तरीके से निस्तारित कराने की कार्यवाही की जायेगी। सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 द्वारा छात्रों को केन्द्र विन्दु में रखकर शुचितापूर्ण परीक्षा के आयोजन में सहयोग की अपेक्षा की गयी।