बुन्देली कवि कैलाश मडवैया को इस वर्ष पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा
अखिल भारतीय बुंदेलखंड साहित्य एवं संस्कृति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश मडवैया को इस वर्ष पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।यह समाचार बुन्देलखण्ड के लिए अत्यंत गौरव की बात है ।आदरणीय श्री कैलाश मडवैया का जन्म ललितपुर जनपद के बानपुर में हुआ है ।ललितपुर जनपद के पहले पद्मश्री प्राप्त करने वाले व्यक्तिव है ।बुन्देली भाषा के उत्थान, मानकीकरण तथा आठवी अनुसूची में शामिल कराने के लिए प्रयास कर रहे है ।अनेक बुन्देली ग्रंथ के लेखन, संपादन के साथ ओजस्वी कविता के लिए मंचो पर सशक्त हस्ताक्षर के लिए प्रसिद्ध है ।हाल में ही अपने जीवन के 74 वर्ष पूर्ण किए है ।बुन्देलखण्ड के अनेक जनपद में अमृत महोत्सव मनाया जा रह है ।