निर्धन परिवारों की कन्याओं के विवाह का आयोजन श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली का शहर में बहुत जल्द
श्री साई नाथ की कृपा से बिगत आठ वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली का शहर में नौवां आयोजन बहुत जल्द होने जा रहा है 🌷
🚩 श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली 2011 से लगातार प्रतिवर्ष निर्धन परिवारों की कन्याओं के विवाह का आयोजन करबाता चला आ रहा है 🌷
🚩 2011 में 5 कन्याओं का 2012 में 11 कन्याओं का 2013 में 14 कन्याओं का 2014 में 21 कन्याओं का 2015 में 21 कन्याओं का 2016 में 51 कन्याओं का 2017 में 36 कन्याओं का 2018 में 56 कन्याओं का विवाह ट्रस्ट अबतक करबा चुका है 🌷
🚩 ट्रस्ट द्वारा आयोजित निर्धन परिवारों की कन्याओं के विवाह में दो बार श्री रामनाईक जी माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश मुख्य अतिथि रहे हैं तथा एक बार श्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मुख्य अतिथि रहे हैं 🌷
🚩 3 मार्च 2019 को कराएगा ट्रस्ट निर्धन परिवारों की कन्याओं के विवाह 🌷
🚩 ट्रस्ट द्वारा दिए जा रहे उपहार के साथ सभी बर-बधूओं को मिलेगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मिलेगा बिशेष लाभ सभी लाभार्थियों को 🌷
🚩 20000 हजार रुपये कन्याओं के बैंक खाते में एवं 10000 रुपये का सामान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सभी को मिलेगा 🌷
🚩 विवाह के समय कन्या की आयु 18वर्ष एवं बर की आयु 21 वर्ष से कम न हो अधिक कितनी हो मान्य है आयु के आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र तथा स्कूल की मार्सीट मान्य है 🌷
🚩 कन्या के पिता यदि पिता न हो तो माता का आय प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा विवाह के लिए आय सीमा 2 लाख रुपये तक मान्य है 🌷
🚩 कन्या का किसी भी बैंक में खाता होना अनिवार्य है 🌷
🚩 बिधबा / तलाकसुदा/ परित्यागताओं के भी किए जाएँगे विवाह तलाकसुदाको कोर्ट का तलाक प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा एवं बिधबा को पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा 🌷
🚩 सभी जाति ब सभी धर्मों की कन्याओं के विवाह किए जाएँगे उन्ही के धर्म और परम्पराओं के अनुसार 🌷
🚩 आप सभी अनुरोध है कि आपके संज्ञान में ऐसी कोई कन्या जो योग्य हो और उसके माता-पिता धन के आभाव में विवाह नहीं कर पा रहे हैं तो जल्द सम्पर्क करें 🌷
🚩 पंडित सुशील कुमार पाठक सरबराकार श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज बरेली में रजिस्टेशन करबाए । हमारे मोबाइल नंबर 9412049119,9759697533🌷