प्रादेशिक शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता के विजेता कलाकारों को पुरस्कार वितरित होंगे

लखनऊ: दिनांक: 31 जनवरी, 2019

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की प्रादेशिक शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता के विजेता कलाकारों की प्रस्तुति एवं पुरस्कार वितरण समारोह ‘उल्लास उत्सव’ का आयोजन कल 01 फरवरी को सायं 06ः00 बजे यहां गोमती नगर स्थित संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में किया गया है।

मुख्य अतिथि के रूप में डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, सांसद एवं पूर्व राज्यमंत्री, भारत सरकार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य मंत्री शिरकत करेंगे। साथ ही प्रमुख सचिव संस्कृति, श्री जितेन्द्र कुमार तथा विशेष सचिव संस्कृति, श्री शिशर भी उपस्थित रहेंगे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?