राजधानी लखनऊ में बुंदेलखंड के रहने वाले निवासियों से एक अनुरोध
क्या बुंदेलखंड के आप रहने वाले हैं, राजधानी लखनऊ में विगत वर्ष से निवास कर रहे हैं। तब आप चाहेंगे बुंदेलखंड के सांस्कृतिक रीति रिवाज और सामाजिक प्रगाढ़ता बनी रहे तो यह न्योता आपके लिए ही है ।लखनऊ में वर्ष 1987 -88 से बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद कार्यरत है। संगठन आपसी भाईचारे, सांस्कृतिक उत्सव, बुंदेलखंड के विकास एवं बुंदेलखंड के रहवासियों के बीच परस्पर सहयोग के लिए कार्यरत है। संगठन में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए बुंदेलखंड के अनेक सुप्रसिद्ध एवं प्रतिभाशाली व्यक्तियों के साथ सभी तरह के कार्यों मैं कार्यरत व्यक्ति जुड़े हुए हैं । संगठन के संरक्षक में श्री आर.बी. अग्रवाल, श्रीमती उर्मिला अवस्थी, श्री मेजर बीके खरे, श्री बीके श्रीवास्तव, श्री अयोध्या प्रसाद गुप्त कुमुद, श्री बनारसी प्रसाद, श्री ज्ञानेंद्र शर्मा, श्री वी के शुक्ला, प्रोफेसर एस के गौड, डॉक्टर आर.के सक्सेना, श्रीमती पुष्पालता अग्रवाल, श्री एम.पी वैष्य है। सस्था के वर्तमान अध्यक्ष श्री महेंद्र कुमार तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री महेंद्र भीष्म उपाध्यक्ष श्री कैलाश जैन प्रचार, डॉ. के पी प्रजापति प्रकाशन,वित श्री आर.ए.एस.खंगार, संगठन श्रीमती मीना पटेरिया सांस्कृतिक श्रीमती श्रद्धा लिटोरिया हैं। संस्था के महासचिव देवकीनंदन शांत, सचिव श्री दयाशंकर गुप्त, श्री अनिल कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष श्री गणेश शंकर गुप्ता सह सचिव श्री सदानंद मिश्र, श्री बीएन गुप्ता उप सचिव शशांक अग्निहोत्री लेखा परीक्षक श्री राजीव जैन सदस्य कार्यकारिणी के तौर पर श्रीमती शीला गौड, श्री सुरेंद्र अग्निहोत्री, श्रीमती मंजू लता गुप्ता, श्री आलोक जैन, श्री रविंद्र कुमार गुप्ता, श्रीमती रजनी पाठक ,श्री दिनेश कुमार मिश्रा ,श्री वीरेंद्र कुमार जैन, श्री आर.के. रावत, श्री राजीव लोचन है।
बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद के सदस्य बनने हेतु अध्यक्ष श्री महेंद्र कुमार तिवारी मो-9415187968 उपाध्यक्ष श्री कैलाश जैन मो-9415470146 से संपर्क कर सदस्यता ग्रहण करें।