रिक्शा चालकों से ध्वजारोहण करा कर एक नई मिसाल पेश की
लखीमपुर खीरी - लखीमपुर खीरी जिले के युवा कलाकार 6 बार विश्व रिकॉर्डधारी 17 वर्षीय अमन गुलाटी ने समाज में दो रिक्शा चालकों से ध्वजारोहण करा कर एक नई मिसाल पेश की है . इतना ही नहीं अमन ने उन दोनों रिक्शा चालकों को एक-एक शाल , एक एक किलो मीठा वह ग्यारह-ग्यारह सौ रुपये भी दिए . अमन ने बताया कि वह समाज की सोच को परिवर्तित करने का कार्य कर रहे हैं साथ ही उन्होंने बताया कि वे चित्रकला के क्षेत्र में छोटे-छोटे कार्यक्रम करते रहते हैं , जिससे जो धनराशि एकत्रित होती है . वह समाज की सेवा में लगा देते हैं, वह यह कार्य पिछले कई सालों से कर रहे हैं , आपको बताते चलें अमन को कल छब्बीस जनवरी के दिन गुरुनानक इंटर कॉलेज के एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया . अमन ने इसके लिए विद्यालय के प्रबंधक , प्रधानाचार्य व अन्य साथियों का आभार व्यक्त किया और बच्चों को आगे बढ़ने के रास्ते बताए .साथी अमन ने भी वहां चित्रकला के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया , साथ ही अमन को भारतीय योग सेवा संस्थान के द्वारा भी सम्मानित किया गया , अमन ने इसके लिए संस्था के संरक्षक सरदार सेवक सिंह अजमानी जी वह अन्य पदाधिकारियों का मुख्य रूप से धन्यवाद किया . साथ ही संस्था को आश्वासन दिलाया कि वह आगे अपनी चित्रकला के माध्यम से योग का प्रचार प्रसार करेंगे , इसके साथ साथ मुख्य रूप से अमन पिछले 4 वर्षों से निशुल्क रुप से जरूरतमंद बच्चों को चित्रकला का ज्ञान देते आ रहे हैं . वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनकी कोचिंग के कई बच्चों ने नाम भी कमाया है . इतना ही नहीं अमन चित्रकला के क्षेत्र में 6 बार विश्व कीर्तिमान भी बना चुके हैं , जिसमें उन्होंने विश्व की सबसे लंबी राखी (भारतीय जवानों को समर्पित) , विश्व का सबसे छोटा पोर्ट्रेट, विश्व का सबसे बड़ा पजल पोर्ट्रेट, विश्व का सबसे बड़ा मुख्य पृष्ठ , विश्व की सबसे अनोखी तस्वीर शामिल हैं , सत्रह साल की उमर में अमन को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है , जिसमें अमन को पिछले वर्ष अक्टूबर माह में केन्या की राजधानी नैरोबी में सिख अवार्ड से भी सम्मानित किया गया , अमन के साथ साथ यह एवार्ड केन्या के राष्ट्रपति को भी मिला , इतना ही नहीं अमन को सर टाइटल की उपाधि से भी सम्मानित किया जा सका है , वर्ल्ड टैलेंट स्टेज से भी अमन को टॉप टैलेंट ऑफ द इयर का खिताब मिल चुका है , चित्रकला व समाज सेवा के क्षेत्र में ग्लोबल अवार्ड 2018 भी मिल चुका है .