उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस


लखनऊ: 27 जनवरी, 2019

 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल 70वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम विधान भवन के सामने आयोजित हुआ, जहां राज्यपाल श्री राम नाईक जी ने परेड की सलामी ली। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। 

गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षक परेड, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत विकास कार्यों की आकर्षक झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल राक्यांश यदुवंशी ने किया। परेड के मौके पर टी-90 टैंक भीष्मा, बी0एम0पी0-आई0सी0वी0, पी0एम0एस0 ब्रिज, 6 माउण्टेन डिवीजनल सिग्नल कम्युनिकेशन व्हेकिल, बम निस्तारण वाहन 201 सी0ई0डी0यू0, 120 एम0एम0 मोरटार, 105/37 एम0एम0 लाइट मशीनगन, इग्ला 1 एम, ज़ेड0यू0 एम0एम0 बैण्ड, ए0टी0जी0एम0 41 आई0एन0एफ0बी0डी0ई0, ए0जी0एल0 30 एम0एम0 आॅटोमैटिक ग्रेनेड लाॅन्चर बी0डी0ई0 तथा 7.62 एम0एम0 मशीनगन का प्रदर्शन भी किया गया। 

मार्च पास्ट में 16 जाट रेजीमेण्ट (पुरुष टुकड़ी), 11 जी0आर0आर0सी0 एण्ड राजपूत रेजीमेण्टल सेण्टर (ब्रास बैण्ड), 17 मराठा लाइट इन्फेण्ट्री रेजीमेण्ट (पुरुष टुकड़ी), ए0एम0सी0 सेण्टर एण्ड 17 असम, 11 जी0आर0सी0 (पाइप बैण्ड), केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (पुरुष टुकड़ी), 08 कुमायूं रेजीमेंट (पुरुष टुकड़ी), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (पुरुष टुकड़ी), सशस्त्र सीमा बल (पुरुष टुकड़ी), सशस्त्र सीमा बल (पाइप बैण्ड), यू0पी0 पुलिस (पुरुष टुकड़ी), 32 एवं 35 पी0ए0सी0 बटालियन (ब्रास बैण्ड), पी0ए0सी0 मध्य ज़ोन (पुरुष टुकड़ी), ए0टी0एस0 कमाण्डो उ0प्र0 पुलिस (पुरुष टुकड़ी), बिहार सैन्य पुलिस (पुरुष टुकड़ी), यू0पी0 होमगार्ड (ब्रास एवं पाइप बैण्ड), यू0पी0 होमगार्ड (पुरुष टुकड़ी), एन0सी0सी0 लखनऊ ग्रुप (बालक एवं बालिका) तथा नागरिक सुरक्षा संगठन (पुरुष टुकड़ी) भी प्रदर्शित किए गए।

इसके अलावा, यू0पी0 सैनिक स्कूल (ब्रास बैण्ड एवं बालक टुकड़ी), सेन्ट जोजफ माॅन्टेसरी स्कूल ब्लाॅक-सी राजाजीपुरम लखनऊ की बालिका, सेन्ट जोजफ इण्टर काॅलेज सीतापुर रोड के बालक, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड (बैग एवं पाइप बैण्ड), सिटी माॅन्टेसरी स्कूल गोमतीनगर (द्वितीय-बालक), ब्वाएज़ एंग्लो बंगाली इण्टर काॅलेज सुन्दरबाग (बालक), लखनऊ पब्लिक स्कूल ए-ब्लाॅक राजाजीपुरम, लखनऊ पब्लिक काॅलेज सहारा स्टेट (बालिका), सिटी माॅन्टेसरी स्कूल गोमतीनगर प्रथम कैम्पस (पाइप बैण्ड एवं बालिका), बाल विद्या मन्दिर सीनियर सेकेण्ड्री चारबाग (बालक) तथा सिटी माॅन्टेसरी स्कूल अलीगंज प्रथम (फ्लैग मार्च बालक), सिटी माॅन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड (बिगुल बैण्ड) भी शामिल थे। 

इसके अलावा, तेलंगाना के छात्र-छात्राओं द्वारा ओग्लूडोलू नृत्य, उड़ीसा द्वारा बजासल व शंखायन, मध्य प्रदेश द्वारा बरेदी व बधाई, बिहार द्वारा झिझिया, पंजाब द्वारा भांगड़ा, असम द्वारा बिहू, हरियाणा द्वारा फाग, महाराष्ट्र द्वारा लावनी, झारखण्ड द्वारा छाउ, छत्तीसगढ़ द्वारा सरवाजिया बायर, उत्तर प्रदेश द्वारा रास तथा राजस्थान द्वारा कच्छी घोड़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा, यू0पी0 पुलिस के श्वान दल, अग्निशमन विभाग द्वारा फायर सर्विस एवं बलरामपुर हाॅस्पिटल द्वारा एम्बुलेंस की प्रस्तुति की गई। 

गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं विद्यालयों की आकर्षक एवं जानकारीपरक झांकियां प्रस्तुत की गईं। प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘आस्था का महासंगम-कुम्भ’, कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा ‘कोई मतदाता न छूटे’, जी0वी0के0ई0एम0आर0आई0 द्वारा ‘108’, ‘102’, ए0एल0एस0 एम्बुलेन्स सेवा, नगर निगम लखनऊ द्वारा ‘स्वच्छ भारत मिशन शहर’, नगर विकास विभाग द्वारा ‘राज्य स्वच्छ गंगा मिशन’, उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन द्वारा ‘सौभाग्य का सन्देश रौशन हुआ उत्तर प्रदेश’, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति की सुविधाएं, लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा ‘लखनऊ के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध’, परिवहन विभाग द्वारा ‘सुरक्षित यात्रा-एक चुनौती’, पर्यटन विभाग द्वारा ‘चलो कुम्भ चलें’, वन विभाग द्वारा ‘जीवन का आधार-प्रकृति का प्यार’ सेण्टर फाॅर ई-गवर्नेन्स द्वारा ‘आॅनलाइन जनहित गारन्टी अधिनियम से आच्छादित शासकीय सेवाएं’, लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड काॅलेजेज़ द्वारा ‘स्टैच्यु आॅफ यूनिटी’, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘ऐसा मस्तिष्क बनाओ जैसा था बापू का, जैसा था गांधी का’, इरम एजुकेशनल सोसाइटी, इन्दिरा नगर द्वारा ‘पढ़ो और पढ़ाओ’ तथा अमीनाबाद इन्टर काॅलेज की ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2019’ झांकी ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। 

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता तथा जागरूक मतदाता पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा ‘मेक इन इण्डिया’, लखनऊ पब्लिक स्कूल आनन्द नगर द्वारा ‘रंग तिरंगे नू’, सेन्ट जोजफ इण्टर काॅलेज, ठाकुरगंज द्वारा ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’, ए0पी0एस0 एकेडमी सेनानी विहार द्वारा ‘कुमाऊनी’ लोक नृत्य, इरम इण्टर काॅलेज इन्दिरा नगर द्वारा ‘ऐ वतन मेरे वतन’, लखनऊ पब्लिक काॅलेज विनम्रखण्ड, गोमती नगर द्वारा ‘जागरूक मतदाता, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम द्वारा ‘तिरंगा हमारी शान’, बाल विद्या मन्दिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल चारबाग द्वारा ‘राधा कृष्ण महारास’, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल महानगर कैम्पस द्वारा ‘गंगा अब कुछ मांग रही है’, लखनऊ पब्लिक काॅलेज वृंदावन योजना द्वारा ‘खेलोगे तो खिलोगे’, रामेश्वर इण्टरनेशनल स्कूल सीतापुर रोड द्वारा ‘राष्ट्रीय प्रतीक सुर और ताल’, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वारा ‘बेटी का मान राष्ट्र का सम्मान’ तथा डैªगन एकेडमी संजयपुरम द्वारा ‘महिला आत्म रक्षा’ नृत्य प्रस्तुत किया गया।
 

 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?