आर्सेनिक, फ्लोराइड तथा जे.ई./ए.ई.एस. से प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 6240 गांवों के लिए भागीरथी योजना का स्वरूप तैयार

 

लखनऊः  21 फरवरी, 2019

 उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के बुन्देलखण्ड, विन्ध्य क्षेत्र, आर्सेनिक एवं फ्लोराइड तथा जे.ई./ए.ई.एस. से प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 6240 गांवों हेतु भागीरथी योजना का स्वरूप तैयार किया है। 

ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 01 करोड़ 55 लाख आबादी हेतु इस परियोजना की अनुमानित लागत 14800 करोड़ रुपये है। चालू वित्तीय वर्ष में इसके लिए 100 करोड़ रुपये का बजट का प्राविधान किया गया है तथा डी0पी0आर0 तैयार करने की कार्यवाही तेजी से की जा रही है।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?