अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक

 

 

लखनऊ,22फरवरी। अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग प्रेक्षागृह में 23 फरवरी को बुलाई गई है। इस बैठक में देश के 22 राज्यों के डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघों के प्रान्तीय अध्यक्ष, महामंत्री और एक-एक सदस्य शामिल हो रहे है। इस महासंघ में शामिल रेल्वे डिप्लोमा इंजीनियर्स, एमसीडी, एमटीएनएल और जल बोर्ड दिल्ली के डिप्लोमा इंजीनियर्स भी भागीदारी करेगें। यह जानकारी अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ लखनऊ से पहली बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए सुधीर पवार ने दी।

श्री पावर ने बताया कि इस बैठक में आल इण्डिया स्तर पर लम्बित डिप्लोमा इंजीनियर्स की मुख्य मांगों जैसे पुरानी पेंशन बहाली, जूनियर इंजीनियर्स को प्रारम्भिक ग्रेड पे 4800, डिप्लोमा इंजीनियर्स प्रवेश की न्यूनतम योग्यता, तकनीकी सेवा कमीशन, प्रोन्नत वेतनमान की मांग पर विचार रख राष्ट्रीय स्तर पर आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्ष सुधीर कुमार पवार और संचालन राष्ट्रीय महासचिव एम.एम.राजबोगंशी करेगें। उन्होंने बताया कि इस बैठक के लिए उत्तर प्रदेश से राकेश त्यागी, जी.एन. सिंह, हरिकिशोर तिवारी, एस.पी. मिश्रा, नितेन्द्र श्रीवास्तव, बी.के.कुशवाहा, दिवाकर राय, वरिन्द्रर शर्मा, आर.के. सचान, सुभाष श्रीवास्तव, गजेन्द्र कुमार, गिरीश कुमार, उत्तराखण्ड से पी.सी. जोशी, बी.के.डगवाल, बिहार से रविन्द्र प्रसाद, रामाशीष अमर, डी.के.तिवारी, झारखण्ड से विनोद कुमार, गुप्तेश्वर राम, दिल्ली से उमेश राणा, एपी खान, पी.आर. सिंह, ए.पी. राठी, हरियाणा से राजेश राहिल, प्रीतम यादव, महाराष्ट्र उनमेश गुडडिकर, वेकंटेश, राजस्थान से ओ.पी. विश्वनोई, अरूण वैद्य, पंजाब से करमजीत सिंह, भूपेन्द्र सोमल, कर्नाटक से एच.एन. हुगर, पीताम्बर खाकी, हिमाचल से डी.सी. भारद्वाज,तेलगांना से जी.इन्द्रसेन रेड्डी, तामिलनाडू से वी.के. चिदम्बरम, पश्चिम बंगाल से समरेन्द्र दास, सुरेनदास गुप्ता, गुजरात से आर.एच. पटेल के अलावा डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ उत्तर प्रदेश के घटक संघों के प्रान्तीय अध्यक्ष एवं महासचिव शामिल रहेगें। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?