बिलगरामी को अदम गोंडवी सम्मान
हरदोई जनपद के सुविख्यात गीतकार और शायर शिवकुमार बिलगरामी को उत्तर
प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा उनके ग़ज़ल संग्रह ” वो दो पल ” के लिए
वर्ष 2017 का अदम गोंडवी सम्मान दिया गया है । सम्मान में उत्तर प्रदेश
सरकार द्वारा 40 हज़ार रुपए की राशि , प्रशस्ति पत्र और शाल भेंट की
जाएगी ।
उल्लेखनीय है कि श्री शिवकुमार बिलगरामी की ग़ज़लों को भारत, पाकिस्तान
और अमरीका में रहने वाले भारतीय गायकों द्वारा गाया गया है । हाल ही में
इनके एक गाने को उदित नारायण और जावेद अली द्वारा गाया है , जो जनवरी में
रिलीज़ होगा।