देश की 70-80 प्रतिशत आबादी को लाभान्वित करने वाला वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट -सुरेश कुमार खन्ना
सुरेश कुमार खन्ना मन्त्री संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन वर्ष 2019-20 बजट प्रतिक्रिया मा0 मोदी जी की सरकार के द्वारा आज लोकसभा में रेल व वित्त मंत्री श्री पियूष गोयल जी ने देश की 70-80 प्रतिशत आबादी को लाभान्वित करने वाला वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट पेश किया, उसकी जितनी भी सराहना व प्रशंसा की जाय वह कम है। विशेष रूप में बजट में आयकर की सीमा बढ़ाकर 5 लाख करना, देश के 12 करोड़ किसान परिवारों के लिए किसान सम्मान योजना को लागू करना, 2 हेक्टेयर से कम कृषि भूमि पर 6 हजार रूपये सालना भूस्वामियों को अनुदान देना, एक लाख डिजिटल विलेज बनाना, रक्षा का बजट बढ़ाकर 3 लाख करोड़ करना, न्यू पेंशन स्कीम के तहत सरकारी अंशदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करना, पी0एम0 श्रम योगी धन की घोषणा करना तथा युवकों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना 31.03.2020 तक सस्ते मकानों का रजिस्ट्रेशन कराने वाले बिल्डरों को आयकर में छूट प्रदान करना, यह एक ऐतिहासिक बजट हैजिससे देश प्रगति व खुशहाली के मार्ग पर प्रशस्त होगा। आज बजट का प्रभाव है कि सेन्सेक्स बेतहाशा बढ़ा है, देश के आर्थिक विशेषज्ञों ने बजट का हृदय से स्वागत किया है।