देवरिया में बढ़ते जा रहे फर्जी पैथलॉजी और डॉक्टर
देवरिया।जनपद में दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे फर्जी पैथलॉजी और एक डॉक्टर मरीज की जिन्दगी केे साथ खिलवाड़ कर रहे है। हर टेस्ट का दोगुना रेट के साथ कमीशन खोरी का खेल बढ़ता जा रहा है ,जिसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ सीएमओ देवरिया है ,जिन्हें खुद नही पता की देवरिया में कितने लैब और कितने हॉस्पिटल है , और कितनो का रजिस्ट्रेशन है और कितनो का रजिस्ट्रेशन नही ?
वही पैथलॉजी रजिस्ट्रेशन करने वाले सीएमओ कार्यालय में तैनात बाबू शहर में खुले लैबो के बारे में जानकारी मांगने पर आना कानी करते हुए ,लिस्ट नही बनी है की कर सच छुपा रहे है। , इसे सचाई साफ नजर आने लगी कि शहर में चल रहे फर्जी लैबो का नाम पता चलने से अबैध वसूली का खेल बन्द हो जायेगा।,