ग्रामों में स्थित तालाबों में गंदा पानी व सीवर का पानी जमा नहीं हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय
लखनऊः 01 फरवरी, 2019
प्रदेश के प्रमुख सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास विभाग ने पंचायतीराज व ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के सभी जनपदों के ग्रामों में स्वच्छता बनाये रखने के लिए ग्रामों में स्थित तालाबों में गंदा पानी व सीवर का पानी जमा नहीं हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
इस सम्बन्ध में पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री अनुराग श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर आयुक्त ग्राम्य विकास, निदेशक पंचायतीराज, अपर आयुक्त (मनरेगा) ग्राम्य विकास विभाग को आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हंैै कि ग्राम के भीतर स्थित तालाब में सीवर आदि का गन्दा पानी नहीं जाना चाहिए। हर ग्राम के बाहर ऐसा तालाब या सोक पिट न हो तो मनरेगा अथवा अन्य योजनाओं के माध्यम से निर्माण कराया जाये, जिसमें साॅलिड व लिक्विड वेस्ट और सीवर का जल जाये। हैण्डपम्पों के आस-पास कहीं भी गन्दगी इकट्ठा नहीं हो। सभी ग्रामों को स्वच्छ बनाये रखने के लिए साॅलिड तथा लिक्विड वेस्ट मैनेजमेन्ट तथा नालियों व ग्राम की सफाई पूर्ण रूप से करायी जाये।