काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने पुलवामा में शहीद सी0आर0पी0एफ0 के जवान श्री कौशल कुमार रावत जी के घर पहुॅंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।

 


लखनऊ 17 फरवरी।

आज उत्तर प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी-सांसद पुलवामा में शहीद सी0आर0पी0एफ0 के जवान श्री कौशल कुमार रावत जी के घर पहुॅंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।

उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश काग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि शहीद सी0आर0पी0एफ0 के जवान श्री कौशल कुमार रावत गांव कहरई, जनपद-आगरा के रहने वाले थे। श्री राजबब्बर जी ने उनके कहरई, जनपद-आगरा स्थित घर पहुॅंच कर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। शोक संतृप्त परिवार को ढ़ांढस बधाते हुए कहा कि इस दुखद समय में पूरी कंाग्रेस पार्टी शहीद के परिवार के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर साथ खड़ी है। शहीद जवान का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।

  कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी  ने सरकार से कहा है कि हम सब सेना और सरकार के साथ खड़े हैं, सरकार को ऐसे नापाक हरकत करने वाले आतंकियों और उनको पनाह देने वाले देश के खिलाफ कड़ा कदम उठाना चाहिए और ऐसा सबक उनको मिले जिससे इस तरीके से आगे हमारे जवानों को अपनी जान न गवांनी पड़े।

उन्होंने कहा कि ऐसे कब तक रोज हमारे जवानों को अपनी कुर्बानी देनी पड़ेगी। पिछले 4 साल से लगातार ऐसा हो रहा है कि रोज चार-पाॅंच जवान आतंकी घटनाओं में शहीद हो रहे हैं। सरकार ऐसी नापाक हरकत करने वाले लोगों और पाकिस्तान के खिलाफ जो भी कदम उठायेगी कंाग्रेस समेत पूरा विपक्ष उसके साथ है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?