कार्यकारिणी बैठक मे जूनियर इंजीनियर्स की कुम्भ मेला में निभाई भूमिका की सराहना

लखनऊ,22फरवरी। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक क्षेत्रीय मंत्री इलाहाबाद विनोद कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में महाकुम्भ 2019 में लगभग दो माह तक लोक निर्माण विभाग के सिविल, विद्युत याॅत्रिक जूनियर इंजीनियर्स की कार्यषैली और सहयोगी की जमकर सराहना की गई। बैठक में पुरानी पेंषन सहित पाॅच सूत्रीय मांगों को लेकर जल्द ही आन्दोलन की घोषणा पर बल दिया गया। बैठक को संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष हरिकिषोर तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने न्यायालय का सम्मान करते हुए फिलहाल पुरानी पेंषन बहाली की हड़ताल को स्थगित किया है। लेकिन पुरानी पेंषन बहाली के लिए हमारी सरकार से लड़ाई अभी बाकी है। 

संघ के महामंत्री इं. बी.के कुषवाहा ने बताया कि  बैठक में आल इण्डिया स्तर पर लम्बित डिप्लोमा इंजीनियर्स की मुख्य मांगों जैसे पुरानी पेंशन बहाली, जूनियर इंजीनियर्स को प्रारम्भिक ग्रेड पे 4800, डिप्लोमा इंजीनियर्स प्रवेश की न्यूनतम योग्यता, तकनीकी सेवा कमीशन, प्रोन्नत वेतनमान की मांगों को लेकर जल्द ही हम बड़े आन्दोलन की घोषणा करेगें। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं0 दिवाकर राय ने कहा कि पुरानी पेंषन बहाली मंच के बैनर तले प्रस्तावित आन्दोलन में डिप्लोमा इंजीनियर्स लोक निर्माण विभाग की भूमिका हमेषा अग्रणी रही है। हम इस भूमिका को बनाए रखेगें। जबकि अतिरिक्त महामंत्री इं. एन.डी. द्विवेदी ने बताया कि संघ अपने सदस्यों की मांगों की प्रतिपूर्ति के लिए केवल सरकार से ही नही बल्कि न्यायालय में भी अपना प्रबल पक्ष रखने में सबसे अहम भूमिका निभाता है। हमने न्यायालय के माध्यम से कई लड़ाई जीती है। इस बैठक को परिषद के नेता अजय भारती, रामसुमेर आदि ने सम्बोधित किया। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?