माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशक के बेरोजगारी और भुखमरी का दंश झेलते हुये अवसाद से ग्रस्त माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशक के आकस्मिक निधन पर निकाला गया केंडल मार्च


 


प्रदेश अध्यक्ष साजदा पंवार ने बताया है कि प्रदेश के 4000 माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशकों को 05 वर्ष तक शिक्षण कार्य करने के बाद बाहर कर दिया गया जिससे कम्प्यूटर अनुदेशक बेरोजगार होकर लाचारी का जीवन जीने पर विवश हैं और कम्प्यूटर शिक्षा पूरी तरह बंद है। सरकार द्वारा बार-बार सेवा बहाली का आश्वासन दिये जाने एवं पिछले चार सालों से बेरोजगारी और भुखमरी का दंश झेलते हुये अवसाद से ग्रस्त होकर स्व0 अनुभव निगम (कम्प्यूटर अनुदेशक, रा0बा0इ0का0 नरवल, कानपुर नगर) का आकस्मिक निधन दिनांक 09 फरवरी 2019 को हो गया।अतः शोक संवेदना हेतु माध्यमिक शिक्षा निदेशालय 18 पार्क रोडसे जी0पी0ओ0 (गाँधी प्रतिमा) हजरत गंत तक केंडल मार्च निकाला गया।उन्होंने यह भी बताया कि दिनांक03 अगस्त 2018 को मुख्यमंत्री जी ने प्रथमचरणमें 130 राजकीय विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती का आदेश कैबिनेट में पास किया था लेकिन उस पर भी अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरु नही हुई।कम्प्यूटर अनुदेशक स्व0अनुभव निगम इन्हीं विद्यालय में नियुक्ति की आस लगाये हुये थे।
प्रदेश महामंत्री अनिरुद्ध पाण्डेय ने कहा कि इससे पहले भी चार अनुदेशकों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी, लेकिन फिर भी अभी तक सरकार द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही हुई।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?