महात्मा गांधी कल और आज विषयक संगोष्ठी 21 से

लखनऊ। शिया पीजी काॅलेज के इतिहास एवं एशियन कल्चर विभाग द्वारा 21 एवं 22 फरवरी को दो दिवसीय महात्मा गांधी कल और आज विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल महामहिम श्री लालजी टंडन जी होंगे। संगोष्ठी के आयोजन सचिव डाॅक्टर अमित कुमार राय ने बताया कि संगोष्ठी में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति एसपी सिंह, मौलाना यासूब अब्बास, सै॰ अब्बास मुर्तुजा शम्सी बतौर विशिष्ट अतिथि एवं वीर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रख्यात गांधीवादी प्रोफेसर सुन्दरलाल बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करेंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता बोर्ड आफ ट्रष्टीज के अध्यक्ष प्रोफेसर अजीज हैदर करेंगे। इसके साथ ही प्रोफेसर अजीजुद्दीन प्रोफेसर असगर वजाहत एवं प्रोफेसर रविंद्र कुमार को विशेष व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक डाॅक्टर सरताज सब्बर रिंजवी, निदेशक डाॅ॰ सरवत फॅातिमा, सचिव डाॅ॰ मुनेंद्र सिंह संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं।


 


 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?