मृतक राजू गुप्ता की माँ को अनुदान राशि व् रहने को मकान दिए जाये-शिव कुमार गुप्ता

 


सिकन्दरा थाने में पुलिस उत्पीड़न का शिकार हुये मृतक राजू गुप्ता की माँ को शासन ने 5 लाख रूपये की सहायता की घोषणा बहुत पहले की थी | परन्तु राजू गुप्ता की माँ को सहायता राशि का बहुत समय से इंतज़ार था व् सरकार व् प्रशासन के ढुल-मूल रवैये से रेनू गुप्ता को अधिकारीयों के चक्कर लगाने पड़ रहे थे | राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल के नेत्रत्व में पिछ्ले दिनो राजू गुप्ता की माँ की व्यथा पर 28 जनवरी को शीघ्र चेक न दिये जाने पर आगरा से लखनऊ तक आन्दोलन की चेतावनी दी थी, साथ ही प्रशासन पर शीघ्र चेक देने का दबाब बनाया था, जिसका समाचार भी प्रकाशित हुआ था । राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी के इस दबाव के पश्चात आज विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने कलेक्ट्रेट में मृतक की मां रेनुलता गुप्ता को बुलाकर एडीएम सिटी के.पी. सिंह के  द्वारा सहायता राशि का चेक उनको थमा दिया । मृतक की माँ रेनू गुप्ता ने कहा है कि दाह-संस्कार के 30 हजार रूपये व अनुदान राशि १ लाख रूपये तथा रहने को मकान दिये जाने के लिए सरकार ने कहा था जो अभी तक नहीं मिला है, उसकी प्रक्रिया भी अतिशीघ्र पूरी किये जाने की मांग राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी ने की है ।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?