नगर निगम लखनऊ को बेसहारा पशुओ के भूसे-चारे के लिए स्वीकृत धनराशि की दूसरी किश्त, 250 लाख रूपये अवमुक्त
लखनऊः 12 फरवरी 2019
नगर निगम लखनऊ को ‘‘कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना‘‘ के अन्तर्गत पशु शेल्टर होम्स और कांजी हाउस में रखे गये बेसहारा पशुओं के भूसे-चारे आदि के लिए स्वीकृत धनराशि की दूसरी किश्त 250 लाख (दो करोड़ 50 लाख) रूपये अवमुक्त किये जाने की शासन द्वारा स्वीकृति दे दी गई है।
विशेष सचिव, नगर विकास ने जानकारी दी है कि इस योजना के अन्तर्गत नगर निगम लखनऊ को पशुओं के भूसे-चारे के लिए शासन ने 500 लाख धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी थी जिसके सापेक्ष निर्गत प्रथम किश्त का उपयोग किया जा चुका है।