फंदे पर लटकता मिला सिफाई का शव
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी क्षेत्र की पुलिस चौकी बांकेगंज में डायल 100 के कांस्टेबल ने अज्ञात करणों चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,इस घटना की जानकारी मिलते ही मैलानी थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचीं।घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।फिलहाल मामले की जांच जारी है।मैलानी थाना के बांकेगंज चौकी क्षेत्र में डायल 100 बाइक 3243 पर तैनात एक सिपाही ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।मृतक का नाम सिकंदर अली (26 ) था जो पीलीभीत जिले के जहानाबाद का रहने वाला था।कांस्टेबल ने गले में फांसी का फंदा डाल कर खुद को मार डाला।वो पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर किराए के मकान में रह रहा था।घटना की जानकारी मिलते ही मैलानी थाना के प्रभारी निरक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी दल बल के साथ मौके पर पहुचे।घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल मामले की जांच जारी है।जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल सिकंदर अली कल सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक ड्यूटी पर था उसके बाद वह अपने रूम पर चला गया था । इसके बाद आज सुबह लगभग 10 बजे जब उसके साथ तैनात होमगार्ड रमेश उसके आवास पर गया तो कमरे में उसका शव छत के कुंडे से लटका हुआ देखकर दंग रह गया और इस घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी ।घटना की सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव पलीया ने भी घटनास्थल पर पहुँचकर मौका मुआयना किया।मृतक सिपाही 2016 बैच का था।घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक पूनम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया ।मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा ।पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मृतक सिकंदर अली 21 तारीख से 26 तारीख़ तक छुट्टी पर था और पिछले तीन दिनों से ड्यूटी पर नहीं जा रहा था ।उन्होंने बताया कि सिकंदर अली पी आर वी के अन्य पांच सिपाहियों के साथ न रहकर अलग दूर कमर लेकर रह रहा था ।और मृतक सिपाही ने एल एल बी कर रखी है और उसके सिराहने के पास एक पिछले साल का यू पी सिविल सर्विसेज का फार्म जो कि मृतक ने भरा था उसका प्रिंटआउट मिला है और बाकी के सामान की जाँच उनके परिजनों के आने के बाद कर उनके सुपुर्द कर अन्य बिंदुओं पर जाँच को आगे बढ़ाया जायगा ।