राज्यपाल ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की पत्रिका का विमोचन किया
लखनऊ 6 फरवरी, 2019
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज राजभवन में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ द्वारा प्रकाशित राजभाषा पत्रिका ‘कायाकल्प’ का विमोचन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा, पत्रिका के सम्पादक संजय वर्मा, श्री अवनीश रस्तोगी, संदीप शुक्ला, संजय कुमार श्रीवास्तव, लकी सिंह एवं श्री पारस पाण्डेय उपस्थित थे।
राज्यपाल ने पत्रिका के विमोचन के पश्चात् अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा एवं राजभाषा है। इसका अधिक से अधिक प्रयोग होना चाहिए। सरकारी कार्यों में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दी सभी भारतीय भाषाओं के बड़ी बहन है।