सरकार लोगो के संवैधानिक अधिकार का हनन कर रही-मो इद्रीश पटवारी
अभय त्रिपाठी बांसी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव अमौसी एयरपोर्ट पर उन्हें इलाहाबाद जाने से रोकने के विरोध में क्षुब्ध सपा कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार वीरेंद्र कुमार गुप्ता को सौपा । प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष मो इद्रीश पटवारी ने कहा कि यह सरकार लोगो के संवैधानिक अधिकार का हनन कर रही है । उन्होने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयागराज मे आयोजित छात्र संघ के कार्यक्रम मे शामिल होने जा रहे थे । परन्तु उन्हे लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक दिया गया । यह कृत लोकतंत्र विरोधी है इसकी जितनी भी निंदा किया जाय कम है । उन्होने कार्यकर्ताओ से आगामी लोकसभा चुनाव मे इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेकने की अपील किया । विरोध प्रदर्शन मे जिला सचिव तुफेल अहमद , छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अम्बीकेश श्रीवास्तव , कृष्ण मुरारी यादव , अमित बख्शी , ईश्वर चन्द्र दूबे , अनुराग श्रीवास्तव , बृजलाल यादव , रोहित पासवान , अजहरूद्दीन खान , राजन सिंह , विशाल बहादुर , गौरीशंकर , विवेक यादव , अब्दुल हफीज , रामनारायण , प्रमोद कुमार यादव , पलटन , जवाहर यादव , इन्द्रपाल शर्मा , राजेश पासवान आदि शामिल थे ।