शहीद वीरों को श्रद्धांजलि देने एवं धारा 370 हटाने की मांग को लेकर ऐच्छिक भारत बंद 12 बजे तक
शासकीय, स्वास्थ एवं यातायात व्यवस्था पर नही होगा बंद का असर
बंद में जोर जबरदस्ती नही, पूर्णतः ऐच्छिक होगा बंद
इंदौर। पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमला में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही पाकिस्तान को सबक सिखाने व कश्मीर से धारा 370 हटा कर पाकिस्तान की कमर तोड़ने की मांग को लेकर दिनांक 18 फरवरी 2019 को भारत बंद का ऐलान आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन कासलीवाल द्वारा किया गया है श्री कासलीवाल का कहना है कि हम सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए बंद कर रहे है किंतु देश की आर्थिक मजबूती पर कोई असर ना हो इसलिए संगठन के संस्थापक समिति के अध्यक्ष विनायक अशोक लुनिया इंदौर एवं उपाध्यक्ष आदित्य नारायण बैनर्जी कोलकाता ने यह बात कही है कि किसी भी प्रकार का देश को आर्थिक नुकसान का सामना नही करना पड़े इस हेतु बंद सिर्फ दोपहर 12 बजे तक ही रहे।
सरकारी कार्य व्यवस्था, स्वास्थ व यातायात व्यवस्था बंद से बाहर
संगठन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमट एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता शिव चौरसिया ने कहा कि बंद का असर किसी प्रकार से सरकारी काम काज एवं स्वास्थ्य व यातायात पर नही पढ़ना चाहिए जिससे देश की गति रुके नही निरंतर चलती रहे।
संगठन संस्थापक समिति के सदस्य सोमेश पांडे एवं राष्ट्रीय सचिव शैलेश दीक्षित कानपुर ने कहा कि बंद में किसी प्रकार का असामाजिक वातावरण उत्पन ना हो इसलिए हम स्वेच्छिक बंद का आव्हान किये है और स्वास्थ्य, यातायात व्यवस्था के साथ शासकीय कार्य मे किसी प्रकार बाधा उत्पन्न ना हो के साथ बाजार 12 बजे तक बंद रखने का आग्रह किया है।