उ0प्र0 मोटर यान (छब्बीसवां संशोधन) नियमावली, 2018 पर आपत्तियां  आमंत्रित कर 07 मार्च को सुनवाई निर्धारित

 

लखनऊः  28 फरवरी, 2019

 उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूली बच्चों को सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने तथा स्कूलों में संचालित वाहनों के विनियमन हेतु उ0प्र0 मोटर यान (छब्बीसवां संशोधन) नियमावली, 2018 प्रख्यापित करते हुये आपत्तिकर्ताओं व सम्बन्धित व्यक्तियों से आपत्तियां आमंत्रित करके पुनः 07 मार्च 2019 को सुनवाई निर्धारित की है।

     यह जानकारी उप सचिव, परिवहन श्री विनोद कुमार ने देते हुये बताया कि आपत्तिकर्ता 06 मार्च 2019 को सांय 5ः00 बजे तक अपनी आपत्ति लिखित रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुनवाई बापू भवन स्थित विशेष सचिव, परिवहन अनुभाग-4, उ0प्र0 शासन के कार्यालय कक्ष में की जायेगी। साथ ही जो आपत्तिकर्ता पूर्व में आपत्ति दाखिल कर अपना पक्ष प्रस्तुत कर चुके हैं, वह भी उक्त तिथि को अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु पुनः उपस्थित हो सकते हैं। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?