लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 (प्रथम चरण)

 

 

लखनऊ दिनांकः 17 मार्च 2019

उत्तर प्रदेश में 07 चरणों में संपन्न होने वाले लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु प्रदेश के 08 लेाकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रथम चरण की अधिसूचना दिनांक 18 मार्च, 2019 को जारी होगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही 1-सहारनपुर, 2-कैराना, 3-मुजफ्फरनगर, 4-बिजनौर, 10-मेरठ, 11-बागपत, 12-गाजियाबाद तथा 13-गौतम बुद्ध नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नांमाकन प्रक्रिया दिनांक 18.03.2019 से शुरू हो जायेगी। 

ऽउक्त 08 लेाकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 25 मार्च, 2019 तक नामांकन दाखिल किये जा सकते हैं। 

ऽइन क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जाॅच दिनांक 26 मार्च, 2019 को की जायेगी और 28 मार्च, 2019 तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।

ऽउक्त लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दिनांक 28 मार्च, 2019 को सायं 03ः00 बजे के पश्चात चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची अंतिम हो जायेगी।

ऽउपरोक्त  निर्वाचन क्षेत्रांे में दिनांक 11 अप्रैल, 2019 (बृहस्पतिवार) को पूर्वाह्न 07ः00 बजे से अपराह्न 06ः00 बजे तक मतदान होगा। 

ऽउक्त 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर तथा बुलन्दशहर जिले में पड़ते हंै।

ऽउक्त 08 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.50 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 82.24 लाख पुरूष, 68.39 लाख महिला तथा 1,014 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।

ऽउक्त 08 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6,716 मतदान केन्द्र तथा 16,581 मतदेय स्थल हैं।  

ऽइन निर्वाचन क्षेत्रों में दिनांक 20 व 21 मार्च, 2019 को होली तथा दिनांक 

23 मार्च, 2019, शनिवार व 24 मार्च, 2019, रविवार को निगोसिएबुल एक्ट के अन्तर्गत अवकाश होने के कारण नांमाकन दाखिल नहीं हांेगे। इस प्रकार प्रथम चरण में नामांकन हेतु 04 कार्य दिवस उपलब्ध रहेंगे। 

ऽरिट याचिका सं0-536 आॅफ 2011- च्नइसपब पदजमतमेज विनदकंजपवद - वतेण्  टे न्दपवद व िप्दकपं - ंदतण् में मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेश दिनांक 

25.09.2018 के परिप्रेक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिये गये हैं:-

1-लोकसभा/राज्यसभा/विधानसभा या विधान परिषद के निर्वाचन में ऐसे अभ्यर्थी जिनके विरूद्ध आपराधिक मामले या तो  लम्बित हैं, या  ऐसे मामले, जिनमें दोष सिद्धि हो गई है, ऐसे अभ्यर्थी एवं सम्बन्धित राजनैतिक दल दोनों को ऐसे मामलों को निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक रूप से प्रचलन वाले समाचार पत्रों में प्रारूप-सी-1/सी-2 में अभ्यर्थितायें वापस लेने की अन्तिम दिनांक से लेकर मतदान होने के दिनंाक से 02 दिन पहले कम से कम 03 अलग-अलग तारीखों में प्रकाशित करेंगे। यह सामग्री कम से कम 12 के फाॅण्ट आकार में और समाचार पत्रों में उचित स्थान पर प्रकाशित की जानी है। 

2-आपराधिक मामलों वाले ऐसे सभी अभ्यर्थियों एवं सम्बन्धित राजनैतिक दलों के लिए यह भी अपेक्षित होगा कि वे उपर्युक्त अवधि के दौरान तीन अलग-अलग तारीखों को टी0वी0 चैनलों पर भी उपर्युक्त घोषणा प्रकाशित करेंगे, परन्तु टी0वी0 चैनलों पर घोषणा के मामले में इसे मतदान सम्पन्न होने के लिए निर्धारित समय-सीमा समाप्त होने से 48 घण्टे पहले पूरा कर लिया जाना चाहिए। 

3-आपराधिक मामलों वाले सभी अभ्यर्थियों के मामले में रिटर्निंग आॅफिसर ऐसे अभ्यर्थियों को समाचार पत्रों व टी0वी0 चैनलों में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रारूप सी-3 पर लिखित अनुस्मारक देंगे। ऐसे अभ्यर्थी जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्वाचन व्यय लेखा के साथ उन समाचार पत्रों की प्रतियाॅ भी जमा करेंगे, जिनमें उक्त घोषणा प्रकाशित की गयी थी। 

4-मान्यता प्राप्त/अमान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनैतिक दलों द्वारा खड़े किये गये आपराधिक मामलों वाले अभ्यर्थियों के मामले में अभ्यर्थियों को रिटर्निंग आॅफिसर के समक्ष यह घोषित करना होगा कि उन्होंने अपने राजनैतिक दल को अपने खिलाफ आपराधिक मामलों के बारे में सूचित कर दिया है।

ऽलोक सभा निर्वाचन हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी को रू0-25,000/- जमानत धनराशि जमा करनी होगी। अनु0जाति/अनु0जनजाति के अभ्यर्थी को उक्त राशि की केवल आधी धनराशि, अर्थात् रू0-12,500/- जमानत धनराशि के रूप में जमा करना होगा। 

ऽराष्ट्रीय/राज्यीय दलों के अभ्यर्थियों को निर्वाचन क्षेत्र का एक निर्वाचक प्रस्तावक के रूप में तथा रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं निर्दलीय अभ्यर्थियों को 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी। 

ऽलोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में व्यय की अधिकतम सीमा रूपये 70 लाख निर्धारित है। 

ऽनामांकन के समय रिटर्निंग आॅफिसर/सहायक रिटर्निंग आॅफिसर के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के भीतर अधिकतम 03 वाहन तथा अभ्यर्थी सहित अधिकतम 05 व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी।

ऽराजनैतिक दलों द्वारा खड़े किये गये उम्मीदवारों को फार्म-ए तथा फार्म-बी दाखिल करना होगा। फार्म-ए व बी नामांकन दाखिल करने की अन्तिम तिथि को 3.00 बजे तक दाखिल किया जाना आवश्यक है। 

ऽउम्मीदवार द्वारा चुनाव खर्च के लिए रू0-10,000/- से अधिक का भुगतान चेक/ड्राफ्ट द्वारा ही किया जायेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?