हिदायतउल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय बना बारहवीं राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का विजेता

 


 


लखनऊः  भविष्य के अधिवक्ताओं को न्यायिक व्यवस्था के व्यवहारिक पक्ष को समझने एवं न्यायालय में बहस करने के कौशल को निखारने के लिए एमिटी लाॅ स्कूल एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर द्वारा आयोजित बारहवीं तीन दिवसीय राष्ट्रीय मूटकोर्ट प्रतियोगिता का आज समापन हो गया।


समापन समारोह में जस्टिस अताउर्ररहमान मसूदी, जस्टिस शशिकान्त, जस्टिस आलोक मत्थू और जस्टिस करूणेश सिंह पवार ने शिरकत।


प्रतियोगिता में 12 राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों सहित देश भर के विधि संस्थानों से 66 टीमों ने हिस्सा लिया।


प्रतियोगिता में हिदायतउल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, रायपुर विजेता बना। विजेता को 15000 नकद धनराशि का पुरस्कार, छह माह का एसएससी आॅनलाइन सब्सक्रिप्शन और जस डिकेयर का कैश कूपन प्रदान किया गया।


उपविजेता नेशनल यूनिवर्सिटी आॅफ एडवांस लीगल स्टडीज, कोच्चि को 9000 रूपए धनराशि का नकद पुरस्कार, छह माह का एसएससी आॅनलाइन सब्सक्रिप्शन प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के बेस्ट रिर्सचर का पुरस्कार ला कालेज देहरादून के योगी चैधरी को, बेस्ट मूटर का पुरस्कार ललाॅयड ला कालेज के उत्सव सिंह तिवारी को और बेस्ट मेमोरियल का पुरस्कार विवेकानन्द इंस्टीट्यूट आॅफ प्रोफेशनलस् को प्रदान किया गया।


प्रत्येक को 3000 रूपए नकद और जस डिकेयर का कैश कूपन प्रदान किया गया। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?