मल्लावा में शत प्रतिशत मतदान हो , जागरूकता के लिए नगर पालिका ने चाौपाल लगाई

 




मल्लावां हरदोई
जनपद में मतदान दिवस पर शत प्रतिशत मतदान हो पर चैपाल की गई जिसमें सदस्यगण सहित कर्मी,जनमानस,मीडिया बंधु द्वारा प्रतिभाग किया जिसमें उपस्थिति जनसमूह को 29 अप्रैल 2019 को अपना,परिवार,एवम क्षेत्र के नागरिक मतदान अवश्य करे ।मतदान के प्रति जागरूक करते हुए शपथ कराई गई ।नगर के विभिन्न स्थानो पर मतदाता जागरूकता की होर्डिंग्स लगाई गई। अंकित जायसवाल नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता मे जागरूकता के लिए नगर पालिका ने चैपाल लगाई की गई। चैपाल का संचालन मुकेश कुमार निगम अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने किया।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?