नागरिक सुरक्षा विभाग के 03 अधिकारियों की प्रोन्नति व स्थानान्तरण
लखनऊ: दिनांक 01 मार्च, 2019
उत्तर प्रदेश सरकार ने नागरिक सुरक्षा विभाग के 03 सहायक उप नियंत्रकों को उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा के पद पर प्रोन्नति करते हुए नवीन स्थान पर तैनाती किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
इस सम्बन्ध में जारी शासनादेश के अनुसार श्री सत्य प्रकाश सिंह को जनपद लखनऊ से गोरखपुर, श्री मुनेश कुमार गुप्ता को जनपद आगरा से झांसी तथा श्री नीरज मिश्रा को पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर जनपद-चन्दौली से वाराणसी में तत्काल कार्यमुक्त होकर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये गये हैं।