पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए पुरा छात्र
लखनऊ, 15 मार्च 2019- विश्वविद्यालय परिसर से शिक्षित होकर जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में रम चुके पुरा विद्यार्थियों को फिर से कैम्पस टाइम याद दिलाने और उनके अनुभवों का लाभ नए छात्रों को देने के उद्देश्य से एमिटी स्कूल आॅफ फैशन टैक्नाॅलाजी और एमिटी स्कूल आॅफ फाइन आटर्स, एमिटी विवि. लखनऊ परिसर द्वारा आज अपना पुरा छात्र सम्मेलन एल्यूमनी होमकमिंग-2019 का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुरा छात्रों को संबोधित करते हुए एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के कार्यवाह प्रति कुलपति डा. सुनील धनेश्वर ने कहा कि, एमिटी की साख एमिटी के छात्रों से ही है। अगर जीवन में वे अच्छा प्रर्दशन करते है तो इससे एमिटी आगे बढ़ता है इसलिए हम अपने प्रत्येक विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की ही कामना करते है।
इस अवसर पर एमिटी विवि लखनऊ परिसर की डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर मंजू अग्रवाल और एमिटी स्कूल आॅफ फैशन टैक्नाॅलाजी और एमिटी स्कूल आॅफ फाइन आटर्स विभाग की निदेशिका प्रो. पूजा वर्मा ने भी सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करी। इस पुरा छात्र सम्मेलन में सन् 2008 के प्रथम सत्र के विद्यार्थियों से लेकर 2018 तक के पुरा विद्यार्थी शामिल हुए।
सम्मेलन में आपसी मेल मिलाप और संवाद के बाद मौजूदा छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका पुरा छात्रों ने जमकर लुत्फ उठाया और संगीत की लय पर ताल से ताल भी मिलाई। कार्यक्रम के दौरान कई फन गेम्स भी आयोजित किए गए जिसने सभी को गुदगुदाते हुए पुराने दिनों की यादें ताजा करा दीं।
पूरा छात्र सम्मेलन में जहां सभी वर्तमान विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ साथियों से उनकी भविष्य की योजनाएं पूंछी वहीं पुरा छात्रों ने उनके साथ सफल भविष्य के अपने अनुभव और टिप्स साझा किए। सभी पुरा विद्यार्थियों ने अपने पुराने विवि परिसर के दिनों की यादें ताजा करते हुए बार बार यहां वापस आने की इच्छा प्रकट की।