ट्रेनों की लेटलतीफी खत्म करने को ढाई सौ स्टेशन चिह्नित
ट्रेनों की इस लेटलतीफी को खत्म करने के लिए देश के 250 रेलवे स्टेशनों पर रेल फ्लाईओवर बनाने की तैयारी चल रही है। रेलवे बोर्ड ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। इस योजना में इलाहाबाद, कानपुर, आगरा, झांसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय सहित उत्तर मध्य रेलवे के 12 स्टेशन शामिल हैं। फ्लाईओवर बनने से ट्रेनें आउटर पर रुके बगैर स्टेशन पास कर सकेंगी। जहां ट्रैक क्रास ओवर होता है वहां फ्लाइओवर बनाकर ट्रेन को सीधे स्टेशन पार कराया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अमित मालवीय का कहना है कि रेलवे स्टेशनों पर फ्लाईओवर बनाने से ट्रेन परिचालन में काफी सुधार आएगा।
मिलेगी यह सहूलियत
रेलवे स्टेशनों पर फ्लाईओवर बनने से ट्रेनों के परिचालन में सुधार आएगा। अक्सर देखा जाता है कि राजधानी सहित कुछ ऐसी ट्रेनें होती हैं, जिनका स्टापेज संबंधित स्टेशन पर नहीं होता। उन्हें ट्रैक खाली मिले और वह आसानी से स्टेशन पार कर सकें, इसके लिए वहां से गुजरने वाली ट्रेनों को आउटर पर रोका जाता है। जब वीवीआइपी ट्रेनें निकल जाती हैं तो दूसरी ट्रेनों को सिग्नल देकर स्टेशन पर लाया जाता है। यह समस्या लगभग हर स्टेशन पर रहती है। फ्लाईओवर बनने के बाद स्टेशन पर न रुकने वाली ट्रेनें फ्लाईओवर से निकल जाएंगी। इससे अन्य ट्रेनें बिना अवरोध के प्लेटफार्म पर पहुंच सकेंगी।