उ0प्र0 सचिवालय सेवा के अधिकारी श्री महाबीर सिंह विशेष सचिव, आई0टी0 एवं इलेक्ट्राॅनिक के पद पर प्रोन्नत
लखनऊ: 01 मार्च, 2019 उत्तर प्रदेश सचिवालय सेवा के अधिकारी श्री महाबीर सिंह, संयुक्त सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्राॅनिक्स विभाग को वर्तमान तैनाती विभाग में ही विशेष सचिव के पद वेतनमान रु0 37,400-67,000 (ग्रेड वेतन-8900) पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स लेबल-13क पर श्री राज्यपाल महोदय द्वारा पदोन्नति प्रदान की गयी है।श्री महाबीर सिंह कानपुर देहात के ग्राम गंगापुर-बीसलपुर, तहसील सिकन्दरा के मूल निवासी हैं। वह सचिवालय सेवा में वर्ष 1985 में लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित हुये थे।