अखिलेश यादव 8 अप्रैल 2019 (सोमवार) को जिला गाजियाबाद एवं बागपत में तथा 9 अप्रैल 2019 (मंगलवार) को जिला अलीगढ़ एवं हाथरस में चुनावी सभाएं
लखनऊ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 8 अप्रैल 2019 (सोमवार) को जिला गाजियाबाद एवं बागपत में तथा 9 अप्रैल 2019 (मंगलवार) को जिला अलीगढ़ एवं हाथरस में चुनावी सभाएं करेंगे और गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
8 अप्रैल 2019 (सोमवार) को समय 02ः20 बजे अपराह्न श्री अखिलेश यादव जिला गाजियाबाद के रामलीला मैदान कविनगर में गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री सुरेश बंसल और समय 03ः45 बजे अपराह्न जनपद बागपत के श्रीकृष्ण इंटरकालेज, बालैनी, में बागपत लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्री जयंत चैधरी के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
9 अप्रैल 2019 (मंगलवार) को दिन में समय 11ः45 बजे श्री अखिलेश यादव नगरपालिका ग्राउण्ड, सिकन्द्राराव, जिला हाथरस में तथा समय 12ः45 बजे नानू पलिया पैठ ग्राउण्ड (नया बाईपास) जिला अलीगढ़ में लोकसभा क्षेत्र हाथरस के प्रत्याशी श्री रामजी लाल सुमन के पक्ष में दो चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे और उनको जिताने के लिए मतदाताओं से अपील करेंगे।
इससे पूर्व गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल की संयुक्त रैली 7 अप्रैल 2019 को देवबंद जिला सहारनपुर में होगी। रैली को श्री अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, सुश्री मायावती जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी तथा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह सम्बोधित करेंगे।