बांसी पुलिस ने एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार।

 


सिद्धार्थनगर 

पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह के द्धारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत बांसी पुलिस ने एक वाहन चोर को किया 5 बजे भोर में कस्बे से गिरफ्तार।क्षेत्राधिकारी बांसी नईम खान मंसूरी  के     कुशल दिशानिर्देश पर कोतवाली प्रभारी बांसी शैलेश कुमार सिंह ने मय हमराही रात्रिगस्त के दौरान पूर्व में चोरी हुई दो पहिया वाहन के साथ एक अभियुक्त जो खेसरहा थाने के भैडोहा गांव का निवासी है को गिरफ्तार किया।

जिसके पास से एक अदद कट्टा 315 बोर, जिन्दा कारतूस 315 बोर, 200 रूपये नगद वा पूंछतांछ करने के बाद तीन दो पहिया वाहन यूपी. 55एफ 0987, एक कावासाकि सीटी बाक्सर काले रंग की तथा बजाज प्लेटिना काले रंग की बरामद की गयी।

 

चोरी का सामान बरामद करने वाली पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज डि ड़ई भानु प्रताप सिंह, एस आई अजय सिंह, चंदन कुमार, शशांक सिंह व आरक्षी आलोक यादव ,देवी प्रसाद पाण्डेय, रमेश यादव, कैलाश यादव आदि रहे।

 

 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?