देवरिया सदर तथा बांसगांव लोकसभा के गठबंधन प्रत्याशियों ने रोड शो दिखाकर अपना जलवा बाधा

देवरिया देवरिया सदर लोकसभा क्षेत्र में अभी तक भाजपा के किसी प्रत्याशी के नामों की घोषणा ना होने से अन्य दलों के नेता कार्यकर्ता अपनी अपनी  ठफली बजाना श्री गणेश कर दिए हैं भाजपा के विरोधी मुख्य गठबंधन सपा बसपा दल के देवरिया सदर प्रत्याशी विनोद कुमार जायसवाल तथा बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के सदल प्रसाद अपने अपने काफिले तथा कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो दिखाकर जनसंपर्क अभियान में अपना जलवा बांध रहे हैं जिसे देख कर जन-जन में एक समाजसेवी प्रत्याशियों की बड़ी सराहना किया जा रहा है इस रोड शो में दोनों लोकसभा के प्रत्याशी नेताओं ने अनेकों ग्राम सभा तथा विधानसभा क्षेत्रों की तूफानी दौरा करके अपने अपने जनसभाओं में मोदी योगी सरकार की कटु आलोचना करते हुए गठबंधन को वोट देने की जनता से हाथ जोड़ कर अपील किया इस रोड शो में मुख्य रूप से साथ चलने वाले बरहज विधानसभा के बसपा प्रभारी *मुरली मनोहर जायसवाल* एवं नगर पालिका गौरा बरहज  *श्यामसुंदर* *जायसवाल* वैश्य समाज मंडल प्रभारी *प्रीतम जायसवाल* विजय रावत सपा नेता इमामुद्दीन खान सपा नेता विकास जायसवाल लव सोनकर नथुनी मद्धेशिया आदि उपस्थित थे



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?