जानेमाने अभिनेता जवाहर कौल के निधन के उपरांत 'चौथा' अनुष्ठान का आयोजन यारी रोड(मुम्बई) में सम्पन्न
मुंबई। फ़िल्म 'पहली झलक','साहिब बीबी और गुलाम','शीश म हल','गरीबी','भाभी','पापी','देख कबीरा रोया','अदालत' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करनेवाले जानेमाने फ़िल्म अभिनेता जवाहर कौल का निधन 15 अप्रैल 2019 को उनके यारी रोड,अंधेरी (वेस्ट),मुम्बई के घर मे हो गया।वे 92 वर्ष के थे। अपने पीछे उनके एक बेटे अजय कौल और तीन लड़कियों को छोड़ गए। जवाहर कौल के निधनोपरांत 'चौथा' समारोह का आयोजन 18 अप्रैल 2019 को चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल,यारी रोड,अँधेरी(वेस्ट),मुंबई में किया गया। इस अवसर पर बालीवुड की कई हस्तियाँ, कई राजनीतिक नेतागण, कई समाजसेवक इत्यादि ने उनको श्रधांजलि दी। इस अवसर पर शबनम कपूर, ललित कपूर,सुजाता वाधवा,अनूप वाधवा,अनिता पटेल,हितेन पटेल, संदीप, अमित, सूरज, प्रार्थना, प्राप्ति, अनुराधा, सनातन, आँचल, आमना, कुणाल, तनीषा, आर्यन, सुषमा, प्रशांत काशिद उपस्थित रहे और उन्होंने जवाहर कौल आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी और शोकग्रस्त परिवारों के साथ शोक संवेदना जतायी।जवाहर कौल के परिवार के सभी लोगों ने तथा उनकी बेटी शबनम कपूर ने सभी का आभार व्यक्त किया।