लखनऊ में बुंदेलखंड जल घोषणापत्र’ के सन्दर्भ में प्रेसवार्ता 18 अप्रैल को
लखनऊ वर्तमान में भारत के 15 राज्यों के 360 से अधिक जिले सूखे से प्रभावित है, ग्रीष्म आने के साथ ही देश के कई राज्यों को जल संकट की कमी का सामना करना पड़ रहा है, कई इलाको में आने वाले समय में सूखे का महासंकट साफ दिखाई दे रहा है. बुंदेलखंड क्षेत्र में जल संकट एक गंभीर समस्या है, इस लोकसभा चुनाव में जल संकट के लिए किसी भी राजनीतिक दल की प्रतिबद्धता दिखाई नहीं दे रही है, न ही किसी दल ने बुंदेलखंड के जल संकट को अपने घोषणापत्रों में शामिल किया है, जल जन जोड़ो अभियान के तहत परमार्थ समाज सेवी संस्थान ने बुंदेलखंड के गांवों की जल सहेलियों के साथ मिलकर ‘बुंदेलखंड जल घोषणापत्र’ बनाया है, इस अवसर पर जल मंच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे पानी की समस्या के लिए उचित बजट आवंटन और योजनाओ के प्रबंधन में स्थानीय समुदाय व जल सहेलियों की भागेदारी सुनिश्चित करने की मांगें रखी गयी है.
जल सहेलियो के द्वारा बुंदेलखंड जल घोषणा पत्र मीडिया संबाद (प्रेस कान्फ्रेस) का आयोजन 18 अप्रैल को होटल अनंत में 12:30 बजे से किया जा रहा है. इस अवसर पर कई जल के विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेगे.
जल सहेलियो के द्वारा बुंदेलखंड जल घोषणा पत्र मीडिया संबाद (प्रेस कान्फ्रेस) का आयोजन 18 अप्रैल को होटल अनंत में 12:30 बजे से किया जा रहा है. इस अवसर पर कई जल के विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेगे.