ललितपुर के अनुराज जैन का आई. ए. एस.में चयन
लखनऊ ।ललितपुर के लालित्य को जखौरा के मूल निवासी और राजधानी में व्यापार के साथ बुन्देलखण्ड सहयोग परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी राजीव जैन के सुपुत्र अनुराज जैन का आई. ए. एस.में चयन हो कर साबित कर दिया है। अनुराज जैन का आई. ए. एस.में चयन पर हर्ष व्यक्त किया गया ।गौरतलब है कि ललितपुर के पहले आई .ए. एस का गौरव हासिल करने वाले मृदुभाषी अनुराज ने इस सफलता के लिए अपने माता-पिता के साथ ललितपुरवासियों के आशीर्वाद का प्रतिफल माना है ।जखौरा (ललितपुर )में जन्मे अनुराज के पूर्व किसी युवा ने आई ए. एस की परीक्षा पास नही की है ।पूर्व मे दो युवा ने आई पी एस बनने में सफलता हासिल की है और तिवारी परिवार के युवा वर्तमान में विहार में सेवारत है, शर्मा परिवार के युवा वर्तमान में झारखंड मे सेवारत है।बुन्देलखण्ड सहयोग परिषद के अध्यक्ष महेंद्र कुमार तिवारी,महेंद्र भीष्म, एम. पी. वैश्य, पुष्पलता अग्रवाल, गणेश शंकर गुप्ता, प्रो. एस.के .गौड, कैलाश जैन, सुरेन्द्र अग्निहोत्री, आलोक जैन, राजेंद्र जैन, देवकीनंदन शान्त, ब्रजेन्द्र लिटौरिया, आर. के. पटैरिया, दया शंकर गुप्ता, डा. शिवमंगल सिंह मंगल, डा. के पी प्रजापति, रजनी पाठक, सदानंद मिश्रा, दिनेश कुमार मिश्रा, अनिल गुप्ता, शशांक अग्निहोत्री रवीन्द्र गुप्ता,श्रद्धा लिटौरिया, मीना पटैरिया आदि ने बधाई तथा शुभकामनाये दी।