नागरिक एकता पार्टी ने शमीम खान को गोंडा से प्रत्याशी घोषित किया ।

 


नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमीम खान आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ गोण्डा पहुंचे जहां पर जिले के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ गहन मंत्रणा की और गोण्डा की चुनावी नब्ज को टटोला, उसके पश्चात पार्टी द्वारा आयोजित प्रेस-वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता आलोक दुबे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राम बहादुर जी जनपद गोण्डा के जिलाधिकारी रहे हैं और अपने कार्यकाल में जनहित के इतने कार्य किए हैं कि जनता आज भी जहां उन्हें याद करती है वहीं राम बहादुर जी गोण्डा के लोगों के लिए हमेशा सोचते हैं और चाहते हैं, और ऐसा प्रत्याशी पार्टी गोण्डा वासियों को देना चाहती है जो गोंडा में जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभ्वंतित कराने के साथ गोण्डा के सभी नागरिकों को उनके मौलिक अधिकारों को दिला सके इसलिए गोण्डा से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राम बहादुर जी के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमीम खान को प्रत्याशी घोषित किया जाता है श्री दुबे ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से एवं मौजूद लोगों से कहा की आप यह समझे कि राम बहादुर जी के प्रतिनिधि के रूप में गोण्डा के विकास के लिए शमीम खान चुनाव लड़ रहे हैं आप सभी जुट जाएं और इन्हें लोकसभा पहुंचाने के लिए दिन-रात एक कर दे। प्रेस को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गोण्डा लोकसभा से घोषित हुए प्रत्याशी शमीम खान ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राम बहादुर जी जो इस जिले के जिलाधिकारी के रूप में जनहित के कार्यों को करने के लिए गोण्डा के लोगों के चहेते बन गए थे, उनके आशीर्वाद व उनके आदेश पर मैं गोण्डा से चुनाव लड़ रहा हूं जनता ने मौका दिया तो गोण्डा की तस्वीर बदलनें का काम करूंगा, गोण्डा जनपद में आज तक जिसको भी जनता ने चुनकर भेजा है सभी ने अपना हित व अपनों के हित में काम किया लेकिन गोण्डा की जनता का हाल बेहाल है। कोई भी जनहित के काम दिखाई नहीं दे रहे हैं। सड़कें- नालियां बेहाल हैं, गंदगी हर जगह दिखाई दे रही है गोण्डा में तो अंधेर नगरी चौपट राज चल रहा है दबंगई व वर्चस्व की लड़ाई लड़ने वाले गली-कूचों में आने-जाने व लोगों से मिलने में शर्माते हैं अगर मुझे जनता ने मौका दिया तो चौमुखी विकास के साथ-साथ जनता की हर जरूरतें जहाँ पूरी करूंगा वहीं थाना-पुलिस को भी दुरुस्त करेंगे ताकि जनता की सुनवाई हमेशा तत्काल हो सके। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?