फर्जी फेसबुक प्रोफाइल पर धर्म विशेष के विरूद्ध टिप्पणी  के मामले में एफआईआर दर्ज   -मुख्य निर्वाचन अधिकारी   





 

लखनऊ दिनांक: 06 अप्रैल, 2019

सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल पर धर्म विशेष के विरूद्ध आपत्तिजनक एवं अशिष्ट भाषा का प्रयोग किये जाने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम सेल, लखनऊ को शिकायत की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सोशल मीडिया सेल द्वारा फेसबुक, ट्वीटर आदि पर निरन्तर गहन निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है, यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफार्म का दुरूपयोग करते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध आईटी एक्ट एवं आई0पी0सी0 के तहत सख्त कार्यवाही की जायेगी।    

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा की गयी शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए साइबर क्राइम सेल द्वारा जांच किये जाने पर पता चला कि किसी अंजान व्यक्ति द्वारा फर्जी नाम से फेसबुक प्रोफाइल पर आपत्ति जनक पोस्ट डाली गयी है। इस प्रकरण में मु0अ0सं0-194/19 धारा 295(प्), 298, 505 आई0पी0सी0 की धारा 67 आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत थाना-हजरतगंज, लखनऊ में गत् 4 अप्रैल को एफ0आई0आर0 दर्ज कर इसकी विवेचना की जा रही है। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम सेल द्वारा फेसबुक को भी फर्जी एकाउन्ट का डिटेल भेजकर अभियुक्त के आईपी एड्रेस आदि की डिटेल मांगी गयी है ताकि अभियुक्त का पता लगाकर उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा सके।  

-------------

 





इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?