फिल्म अजब इतेफाक है में दिखेगी समाज की सही तस्वीर
शक्ति फाउंडेशन के द्वारा एक आने वाली *फिल्म अजब इतेफाक है* को लेकर एक प्रेस वार्ता में बताया कि शक्ति फाउंडेशन समाज कल्याण के क्षेत्र में निरंतर कैंप के माध्यम से स्वस्थ को ले कर अलग अलग क्षेत्र में जा कर जागरूता अभियान करती रहती है। भारत को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने में अग्रसर रहती है। इस प्रेस वार्ता में फिल्म के लेखक प्रकाश श्रीवास्तव,निर्देशक वी. पी. शर्मा,सहनिर्देशक सुनील मिश्रा एवम पूनम यादव, साथ ही शक्ति फाउंडेशन के अध्यक्षा सीमा एवम उपाध्यक्ष डॉ इमरान मौजूद रहे ।