प्रथम चरण में दिनांक 11 अप्रैल, 2019 को होने वाले चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए की गयी सभी तैयारियां पूरी-मुख्य निर्वाचन अधिकारी
उत्तर प्रदेश में आम चुनाव के प्रथम चरण में मतदाताओं की कुल संख्या-1,52,68,056 (एक करोड़ बावन लाख अड़सठ हजार छप्पन) है। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या- 83,27,469 (तिरासी लाख सत्ताइस हजार चार सौ उन्हत्तर), महिला मतदाताओं की संख्या- 69,39,761 (उन्हत्तर लाख उन्तालीस हजार सात सौ इकसठ) तथा थर्ड जेन्डर की संख्या- 826 है। गुरुवार 11 अप्रैल को मतदान का समय प्रातः 07:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक होगा।
गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता हैं। यहां मतदाताओं की संख्या- 27,26,132 है। वहीं बागपत लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाता हैं, जिनकी कुल संख्या 16,05,254 है।
प्रथम चरण में होने वाले मतदान में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या- 6,575 है। जबकि मतदेय स्थलों की संख्या- 16,635 हैं। प्रदेश में प्रथम चरण के चुनाव में क्रिटिकल मतदेय स्थलों की संख्या- 3,176 है।
कुल प्रत्याशियों की संख्या- 96 है। जिसमें सहारनपुर में 11, कैराना में 13, मुजफ्फरनगर में 10, मेरठ में 11, बिजनौर में 13, बागपत में 13, गाजियाबाद में 12 तथा गौतमबुद्धनगर में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से महिला प्रत्याशियों की संख्या 10 है।
गौरतलब है कि प्रथम चरण में प्रमुख रूप से बी0जे0पी0 के 08 प्रत्याशी, कांग्रेस के 06, बी0एस0पी0 के 04, एस0पी0 के 02, आर0एल0डी0 के 02 तथा शेष अन्य एवं निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
प्रथम चरण के जनपदों में युवा मतदाताओं की कुल संख्या-2,73,032 (18 से 19 वर्ष) तथा 80 वर्ष से अधिक 2,71,565 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
निष्पक्ष चुनाव के लिए कुछ मतदेय स्थलों पर कैमरे लगाए गए हैं। मतदेय स्थल जहां कैमरे लगाये गये हैं- (1) डिजिटल कैमरों की संख्या-1581 (2) वीडियो कैमरों की संख्या- 816 तथा (3) वेब कास्टिंग-1741 स्थानों से की जाएगी।
मतदान कार्य में प्रयोग की जाने वाली एवं वी0वी0पैट की संख्या-बैलट यूनिट (ठन्) 27,533, कन्ट्रोल यूनिट 21,249 तथा वी0वी0पैट 22771 है। गौरतलब है कि इस बार शत प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वी0वी0पैट का प्रयोग किया जाएगा।
प्रथम चरण के चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या- 1220, जोनल मजिस्ट्रेट की संख्या 254, तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट-88 होंगे। वहीं, सामान्य प्रेक्षक की संख्या-8, पुलिस प्रेक्षक-4, व्यय प्रेक्षक-8, सहायक व्यय प्रेक्षक-40 की तैनाती सुनिश्चित की गई है। माइक्रो आबजर्वर की संख्या-1,751 है।
आदर्श आचार संहिता एवं मतदान कार्य पर नजर रखने के लिये 243 एम0सी0सी0 टीम, 434 स्टेटिक्स सर्विलान्स टीम तथा 434 फ्लाइंग स्क्वाड टीम का गठन किया गया है। मतदान कार्य में लगे कार्मिकों की संख्या-75,368 है। मतदान कार्य में लगे वाहनों की संख्या- हल्के वाहन- 3263 तथा भारी वाहन-3611 है।
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल एवं पीएसी की तैनाती की गयी है। 11 अप्रैल को मतदान वाले जिलों में निगोशिएबल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश के अलावा कारखाने, सभी वाणिज्यिक अधिष्ठान एवं दुकानें बंद रहेंगी।