राफेल मामले में याचिकाकर्ता आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया

राफेल मामले में याचिकाकर्ता आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है और कहा कि “राफेल घोटाला आजादी के बाद रक्षा सौदे में हुआ सबसे बड़ा घोटाला है. यह लगभग 36000 करोड़ रूपये का घोटाला है | 526 करोड़ रूपये का जहाज 1670 करोड़ रूपये में ख़रीदा गया है | 78 साल पुरानी अनुभवशील कंपनी HAL को दरकिनार करके 12 दिन पहले कागजों में बनी अनिल अम्बानी की कम्पनी को हजारो करोड़ का ठेका दिया गया.| 


रफ़ाल मामले में सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को झटका लगा है. कोर्ट ने इस मामले में सरकार की शुरूआती आपत्ति को ख़ारिज कर दिया है. सरकार ने मामले में पहले सुनाए गए फै़सले को बनाए रखने और पुनर्विचार याचिका ख़ारिज करने की बात कही थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है. आज माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूरा देश यह जान गया कि ‘चौकीदार ही चोर है”. | चेहरे पर जो लाली है राफ़ेल की दलाली है |


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?