सांईबाबा मंदिर से निकली सांई की पालकी यात्रा

बांसी के सियरापार से बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांईबाबा मंदिर से सांई की पालकी यात्रा सेवादार संजय तिवारी के नेतृत्व में निकाली गयी जो बांसी नगर के मंगलबाजार,लोहा मंडी कोतवाली तिराहा, रोडवेज  से होकर गुजरती हुई फिर वापस मंदिर पर पहुंची।

 

पालकी यात्रा के दौरान भक्त गणों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ नईम खान मंसूरी,कोतवाली प्रभारी शैलेश कुमार सिंह मय फोर्स मौजूद रहे


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?