सड़क न बन पाने के चलते चुनाव के बहिष्कार का निर्णय

 

गोल्हौरा। क्षेत्र के ग्राम मगरगाहा के मतदाताओं ने आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान नही करने का निर्णय लिया है। जनप्रतिनिधियों से लगातार ग्रामीण सड़क की मांग करते चले आ रहे हैं। मांग पूरी न होने की दशा में लोगों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है।

       उल्लेखनीय है कि जिला निवार्चन अधिकारी/जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू के नेतृत्व में जनपद का पूरा सरकारी व तमाम सामाजिक तंत्र आगामी 12 मई को लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिन-रात एक किये हुए हैं। ऐसे में डुमरियागंज लोकसभा व बांसी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मगरगाहा के लगभग 600 मतदाता आजादी के 70 साल बाद भी गांव तक सड़क न बन जाने के चलते चुनाव के बहिष्कार का निर्णय ले लिए हैं। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने ( रोड नही तो वोट नही) का बैनर लिए रैली निकालकर मतदान न करने की ठान लिया है। लोगों की मानें तो वे लगातार पंचायत से लगायत संसद तक के जनप्रतिनिधियों से सड़क की मांग करते चले आ रहे हैं। लेकिन जनप्रतिनिधिगण वोट लेकर समस्या को नजरन्दाज करते चले आ रहे हैं। राप्ती नदी के उत्तरी तट पर बसे गांव के लोग जहां हर साल बाढ़ का दंश झेलते हैं। वहीं नदी में अब तक 8 घर भी विलीन हो चुके हैं। नदी निरन्तर गांव की तरफ कटान जारी किए हुए है। बावजूद इसके उनकी इस समस्या को भी देखने वाला कोई नही है। उत्तर भैंसठ ताल व दक्षिण नदी के मध्य बसे गांव तक सड़क न होने के चलते गांव किसी टापू से कम नही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?