समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती डिम्पल यादव कल 06 अप्रैल 2019 को अपना नामांकन करेंगी
लखनऊ
कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती डिम्पल यादव कल 06 अप्रैल 2019 को अपना नामांकन करेंगी। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव तथा अन्य कई प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।
श्रीमती डिम्पल यादव वर्तमान में भी कन्नौज से लोकसभा सदस्य हैं। उनके प्रत्याशी होने पर यहां लोगों में भारी उत्साह तथा उल्लास है। बड़ी संख्या में कई जनपदों से भी प्रमुख समाजवादी नेता एवं कार्यकर्ता कन्नौज पहुंच रहे हैं।
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने नामांकन के लिए श्रीमती डिम्पल यादव श्री अखिलेश यादव तथा अन्य प्रमुख नेताओं एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के तिर्वाकट से उतर कर सीधे कलेक्ट्रेट परिसर, कन्नौज के लिए रवाना होंगी। बीच में जगह-जगह उनके भव्य स्वागत की तैयारी है।
श्रीमती डिम्पल यादव नामांकन के पश्चात जीटी रोड, कन्नौज स्थित भारत होटल पहुंचेगी, जहां पार्टी कार्यालय में जनसभा होगी। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से भी श्रीमती डिम्पल यादव मुलाकात करेंगी।
श्रीमती डिम्पल यादव ने लोकसभा में अपने कार्यकाल में जनता के जरूरी मुद्दों पर सवाल उठाए और उसकी कार्यवाहियों में भी सक्रिय भागीदारी की। उनकी इस सक्रियता के उनके विरोधी भी कायल रहे हैं। श्रीमती डिम्पल यादव ने इसके साथ कन्नौज क्षेत्र के विकास के लिए भी कई योजनाएं शुरू कराईं। यहां के निवासियों से निकट सम्पर्क रखने के कारण ही श्रीमती डिम्पल यादव कन्नौज में लोकप्रिय सांसद रही है।