शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगो को जागरूक करे- मुकेश कुमार निगम अधिशासी अधिकारी
मल्लावां हरदोई,नगर पालिका परिषद मल्लावां हरदोई मे 29 अप्रैल को मतदान महा पर्व पर नगर के बड़ा चौराहा,एवम छोटा चौराहे के निकट मैसर्स रामौतार फिलिंग स्टेशन पर दो स्थानों पर सेल्फी एवम फ़ोटो स्टूडियो प्रारम्भ करा दिया गया है नागरिकों से अपील है कि ज्यादा से ज़्यादा सेल्फी एवम फ़ोटो स्टूडियो का उपयोग कर सोशल मीडिया पर शेयर करे तथा 29 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगो को जागरूक करे मुकेश कुमार निगम अधिशासी अधिकारी