उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद का परीक्षाफल घोषित



लखनऊः 30 अप्रैल, 2019

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी/आलिम/कामिल/फाजिल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। वर्ष 2019 में आयोजित इस परीक्षा में कुल 206337 छात्र/छात्राओं द्वारा पंजीकरण कराया गया था। परीक्षा अवधि में कुल 40619 छात्र/छात्राएं अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 165718 छात्र/छात्राओं द्वारा सभी प्रश्न-पत्रों की परीक्षा दी गयी। 
परीक्षा में उपस्थित छात्र/छात्राओं में से कुल 129483 छात्र/छात्राएॅं उत्तीर्ण हुए हैं। 395 छात्र/छात्राओं का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया है। परीक्षाओं में कुल बालकों 103982 के सापेक्ष 66281 बालक उत्तीर्ण हुए जो कि 63.74 प्रतिशत है। इसी प्रकार कुल बालिकाओं 102355 के सापेक्ष 63202 बालिकाएं उत्तीर्ण र्हुइं, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 61.74 प्रतिशत है। 
यह जानकारी आज यहाॅ उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार/ निरीक्षक, श्री एस0एन0 पाण्डेय ने दी। 
सम्पर्क: 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?