बी0आर0सी0बाँसी पर सम्पन्न हई शैक्षिक संगोष्ठी व सम्मान सामारोह 2018-19 




 

तहसील मुख्यालय के शिक्षा क्षेत्र बाँसी के खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में बाँसी ब्लॉक में नित नए प्रयोग व नवाचार के क्रम में दिनांक 31 मार्च को सेवा निवृत्त हुए कुल 08 शिक्षकों के सम्मान समारोह व शैक्षिक संगोष्ठी का कार्यक्रम ब्लॉक संसाधन केन्द्र बाँसी के प्रांगण में भव्य तरीके सेआयोजित हुआ ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ,बाँसी प्रबुद्ध सिंह रहे।विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी नईम अहमद मंसूरी रहे।खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने कार्यक्रम का संयोजन व संचालन किया।इस वर्ष पृथ्वीराज ओझा, फिरोज बानो, उषा गुप्ता, विद्यानंद त्रिपाठी, सतीश त्रिपाठी, रामुउजागिर पाण्डे, संतनारायन व जग्गनाथ त्रिपाठी 62 वर्ष की सेवा पूर्ण कर के बाँसी से रिटायर हुए हैं।

उपजिलाधिकारी ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि सभी सरकारी सेवकों को सेवा से एक न दिन रिटायर तो होना ही पड़ता हैं लेकिन शिक्षक कभी भी रिटायर नहीं होता हैं बल्कि उसकी समाज के प्रति जिम्मेदारी और भी बढती जाती हैं ।शिक्षक का जीवन स्वयं में ही एक आईना होता हैं जिसमें समाज अपनी तसवीर देखता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद की डेल्टा रैंकिंग में प्रदेश में शिखर स्थान पाने का उल्लेख करते हुए कहा कि यह शिक्षको के प्रयास व मेहनत तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रभावी पर्यवेक्षण का ही परिणाम है।खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने समस्त सेवानिवृत्त शिक्षको को भारतीय संविधान की पुस्तक भेट करते हुए कहा कि यह पुस्तक के अध्ययन व मनन करने से हमारा लोकतांत्रिक ढांचा और अधिक मजबूत होता हैं तथा हमारे नए पीढ़ी में  नैतिक व लोकतांत्रिक मूल्यों की सृजना व मजबूती प्रदान होती हैं।

क्षेत्राधिकारी ने समस्त उपस्थित शिक्षको, शिक्षा मित्रों ,अनुदेशकों व समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इन सेवानिवृत्त गुरुजनों से सीख लेना चाहिए कि कैसे हम अनवरत, व निर्विवाद सेवा करें कि समाज में आदर्श प्रस्तुत कर सके।

सभी वक्ताओ ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के स्वस्थ व सुखमय जीवन की शुभकामना दी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वेद प्रकाश यादव, राकेश शर्मा, सलाउद्दीन ,त्र्यम्बकेश त्रिपाठी, धालु उर्फ इफ्तेखार,मुनेश कुमार, सीमा द्विवेदी, भुनेश्वरी श्रीवास्तव, नंदीश्वर यादव,अनिल वरुण, व बड़ी संख्या में नवनियुक्त शिक्षक ,शिक्षा मित्र ,अनुदेशक उपस्थित रहे।

 

 



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?