राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि निर्माणशाला उ0प्र0 लखनऊ में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार डा0 धर्मसिंह सैनी ने कहा कि पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफलता पूर्वक आयोजन करने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ एवं माननीय राज्यपाल महोदय श्री राम नाइक ने बधाई दी। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आयुष विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन करने हेतु शनिवार को राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि निर्माणशाला उ0प्र0 लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में आयुष राज्यमंत्री डा0 धर्मसिंह सैनी ने कहा कि आयुष पद्धति को जन-जन तक पहुॅचाने के लिये विभाग द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। आयुष विभाग के विभिन्न संवगों के रिक्त पदों को संविदा के आधार पर भरा जायेगा। आयुष विश्वविद्यालय के स्थापना के कार्य को तत्परता पूर्वक कार्य किया जायेगा। कार्यक्रम में आयुष सचिव श्री नीना शर्मा ने पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफलता पूर्वक मनाने में जिन अधिकारी एवं कर्मचारियों का सहयोग था उन्हें धन्यवाद ज्ञापन किया साथ ही उन पर पुष्प वर्षा करके उनको सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभाग के सभी रूके हुये कार्यो को गति प्रदान की जायेगी। आयुष विभाग एक परिवार की तरह सभी की सहभागिता प्रदान कर विभाग को उन्नति के पथ पर ले जाये। आयुर्वेदिक निदेशक प्रो0एस0एन0सिंह ने कहा कि पदों के सृजन एवं विभागीय डीपीसी किये जाने हेतु आयुष राज्यमंत्री एवं सचिव से अनुरोध किया। इस कार्यक्रम मे विशेष सचिव श्री आर0एन0बाजपेई, विशेष सचिव श्री आलोक यादव, होम्योपैथिक निदेशक डा0 वी0 के0 विमल, यूनानी निदेशक डा0 मो0सिकन्दर हयात सिद्दीकी, डा0 अमर जीत यादव, डा0शिवशंकर त्रिपाठी, फार्मेसी अधीक्षक डा0 प्रकाश चन्द्र, आयुष मिशन के कार्यक्रम प्रबन्धक श्री अरविन्द, एवं वित्त प्रबन्धक श्री जे0पी0सिंह, समिति के कई अधिकारी मौजूद थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?